नई दिल्ली
एम्स दिल्ली में आज से कोरोना वायरस की वैक्सीन कोवाक्सीन का बच्चों पर भी क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा। इससे पहले पटना एम्स ने 12 साल से 18 साल के बीच के बच्चों पर पहले ही वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया है। पटना एम्स के बाद अब दिल्ली एम्स भी बच्चों पर कोवाक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल करने जा रहा है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से अनुमति मिलने के बाद दिल्ली एम्स यह ट्रायल करने जा रा है। क्नीलिकल ट्रायल से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी।