नई दिल्ली
मानसून के दौरान दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र इस बार राजस्थान से भी सूखा है। इस क्षेत्र के कई जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से 94 फीसदी तक कम बारिश हुई है। पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से 13 फीसदी तो पूर्वी राजस्थान में सामान्य से 41 फीसदी कम बरसात इस बार दर्ज की गई है। राजधानी के मध्य दिल्ली जिले में 94 फीसदी, गाजियाबाद में 85 फीसदी, गौतमबुद्ध नगर में 83 फीसदी और गुड़गांव में 82 फीसदी कम बरसात दर्ज की गई है।
राजधानी के मध्य दिल्ली जिले को इस बार बादलों की बेरुखी सबसे ज्यादा झेलनी पड़ी है। देश में सबसे कम बारिश इसी जिले में हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक एक जून से 12 जुलाई तक सामान्य से 67 फीसदी तक कम बरसात राजधानी दिल्ली में हुई है। मध्य दिल्ली में 12 जुलाई तक 132 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए। लेकिन, अभी तक यहां पर सिर्फ 6.5 मिलीमीटर बरसात हुई है।