दानिश कनेरिया ने श्रीलंका के वर्ल्ड कप​ ​विनिंग कप्तान अर्जुन रणतुंगा को लगाई फटकार 

 नई दिल्ली  
श्रीलंका के पूर्व वर्ल्ड कप​ ​विनिंग कप्तान अर्जुन रणतुंगा को भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। रणतुंगा ने हाल में कहा था कि बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर अपनी 'बी टीम' भेजी है, जोकि एक तरह से श्रीलंका क्रिकेट का अपमान है। रणतुंगा के इस बयान के कुछ देर बाद ही श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) का भी बयान आ गया था, जिसमें बोर्ड ने कहा था कि भारत ने जो अपनी 20 सदस्यीय टीम भेजी है, उसमें से 14 खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में अपने देश के लिए खेल चुके हैं, ऐसे में यह दूसरे ग्रेड की टीम नहीं है। एसएलसी के उस बयान का अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी सपोर्ट किया है। कनेरिया ने कहा है कि रणतुंगा का दिया गया बयान खुद को लाइमलाइट में बनाए रखने के लिए है। पूर्व स्पिनर ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर गई टीम के कई खिलाड़ी नियमित तौर पर सीनियर टीम के लिए खेल रहे हैं, इसलिए इस टीम को दूसरे ग्रेड की टीम कहने का कोई मतलब नहीं है। 
 
कनेरिया ने यूटयूब चैनल पर कहा, ' रणतुंगा ने सिर्फ सुर्खियों में रहने के लिए यह बयान दिया है। भारत एक ऐसा देश है, जिसमें 50-60 खिलाड़ी हैं और वो दो इंटरनेशनल टीम बना सकते हैं। शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार समेत कई खिलाड़ी कुछ समय से भारतीय टीम के साथ हैं। ऐसे बड़े क्रिकेटरों से ऐसा बयान सुनकर दुख होता है।'