तेलंगाना में भाजपा नेता को कार में जिंदा जलाया, मौत 

नई दिल्ली
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के नेता की मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने भाजपा नेता को जिंदा जला दिया जिसके बाद उसकी मौत हो गई है। यह घटना मेडक जिले की है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मेडक की एसपी चंदना दीप्ति का कहना है कि भाजपा नेता को उनकी कार के भीतर कुछ लोगों ने आग के हवाले कर दिया। हमे उनका जला हुआ शव उनकी जली हुई कार के भीतर मिला है। हम मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।