नई दिल्ली
भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार और तेज होती जा रही है। देश में शनिवार (28 अगस्त) को कोरोना वायरस (कोविड-19) के दैनिक आंकड़ों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है। देशभर में शनिवार को बीते 24 घंटों में 46,759 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में 509 मरीजों की मौत हुई है और 31,374 मरीज कोविड-19 से ठीक हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से 4,37,370 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 3,59,775 है। देश में कोरोना से अब तक कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 3,18,52,802 हो गई है। कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,26,49,947 है।