तीसरी लहर की तैयारी: नए ऑक्सीजन प्लांटों में ट्रांसफार्मर के साथ लगेंगे जनरेटर

पटना
बिहार में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर अस्पतालों में लगाए जा रहे नए ऑक्सीजन प्लांटों में ट्रांसफार्मर के अतिरिक्त जेनरेटर की सुविधा भी होगी। ताकि बिजली की अनुपलब्धता की स्थिति में लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे इलाजरत मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति जारी रहें। 

ऑक्सीजन प्लांटों के साथ विशेष ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही डीजी जेनरेटर सेट भी उपलब्ध कराया जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य में स्थापित किए जा रहे सभी ऑक्सीजन प्लांटों में डीजी जेनरेटर सेट भी लगाए जाएंगे। अलग-अलग क्षमता वाले निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांटों में अलग-अलग क्षमता के डीजी जेनरेटर सेट भी लगेंगे। सूत्रों के अनुसार निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांटों में 100 से 250 किलोवाट (केवीए) क्षमता वाले डीजी जेनरेटर सेट लगाए जाएंगे। 

राज्य में 122 स्थानों पर पीएसए (प्रेशर स्वींग एडसोरप्शन) ऑक्सीजन मशीन की स्थापना की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सभी प्लांटों के निर्माण स्थल पर बिजली के विशेष ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं। सभी स्थानों पर सिविल निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है।