काबुल
ईद को देखते हुए तालिबान ने तीन दिनों के लिए सीजफायर की घोषणा की है। एक दिन पहले काबुल में एक गर्ल्स स्कूल के बाहर सीरियल धमाके के कई 60 से ज्यादा लोगों को मार देने वाले तालिबान ने कहा है कि वो अगले ईद के अगले तीन दिनों तक लोगों की जान नहीं लेगा। इस्लामिग संगठन तालिबान ने संघर्ष विराम की घोषणा की है। तीन दिनों का संघर्ष विराम तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा कि 'मुजाहिद्दीन को ईद के समय तीन दिनों के लिए अफने दुश्मनों के खिलाफ सभी ऑपरेशन रोक देने के लिए कहा गया है। पूरे देश में ईद को देखते हुए तीन दिनों तक ऑपरेशंस को अंजाम नहीं दिया जाएगा।'
तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा कि 'पूरे देश में शांतिपूर्वक ईद मने, इसीलिए मुजाहिद्दीनों को कहा गया है कि ईद के तीन दिनों तक ऐसा माहौल बनाए, जिसमें शांतिपूर्वक ईद मनाया जा सके।' इसके साथ ही तालिबानी प्रवक्ता ने कहा कि 'मुजाहिद्दीनों को कहा गया है कि वो ईद के एक दिन पहले, ईद के दिन और ईद के एक दिन बाद तक शांति बनाए रखें और पूरे देश में दुश्मनों को निशाना नहीं बनाएं'। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही इस्लामिक संगठन तालिबान ने लड़कियों के स्कूल के बाहर हमला कर कई लड़कियों को मौत के घाट उतार दिया था। अब ऐसे में ये समझ नहीं आ रहा है कि स्कूल में पढ़ने वाली बेगुनाह लड़कियां तालिबान का दुश्मन कैसे बन गईं।