ताजिया जुलूस में गाड़ी पर हमला मामले में 28 गिरफ्तार, मरीज को लेकर जा रहे स्कॉर्पियो पर किया था हमला

कटिहार 
बिहार के कटिहार जिले के मूसापुर इलाके में शुक्रवार की रात निकाले गये ताजिया जुलूस के दौरान एक गाड़ी पर किए गए हमले के मामले में पुलिस ने दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं। कोढ़ा के बीडीओ के बयान पर 63 नामजद और 240 अज्ञात पर प्राथमिकी हुई है। दूसरी प्राथमिकी बरारी निवासी स्कॉर्पियो मालिक नसीम ने दर्ज करायी, जिसमें पांच को नामजद किया गया। 40-50 अज्ञात पर भी प्राथमिकी हुई है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि दोनों मामलों में अब तक 28 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकियों को दबोचने के लिए छापेमारी जारी है। मालूम हो कि शुक्रवार रात को बिना अनुमति के मूसापुर में जुलूस निकाला गया था। इसी दौरान इलाज कराकर पूर्णिया से लौट रहे स्कार्पियो पर सवार रोगी व परिजनों के साथ कुछ लोगों द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। वाहन पर डंडे से प्रहार कर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया। बताया जाता है कि पुलिस के सामने जब जुलूस में शामिल चंद असामाजिक तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया तो आसपास के गांवों के लोग भी आक्रोशित हो गये। बाद में डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया। वाहन पर सवार लोगों को सुरक्षित निकाला गया। 

एसपी ने बताया कि जुलूस में जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। शनिवार को एसडीपीओ अमरकांत झा के नेतृत्व में मूसापुर गांव में छह थाना की पुलिस ने दर्जनों लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। इनमें से कई लोगों को पूछताछ के लिए थाने भी लाया गया।