तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण

सूरजपुर
कलेक्टर ने जारी किया आदेश छ.ग. शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय रायपुर 12 सितम्बर 2014 के द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र में  खंड 5 क्रं. 1 में नवीन प्रतिस्थापित कंडिका-16 के प्रावधान अनुसार जिले में तहसीलदार, नायब तहसीलदार की पदस्थापना की संबंध में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने पूर्व में तहसीलदारो की पदस्थापना संबंधी जारी समस्त आदेश को निरस्त कर जिले में पदस्थ तहसीलदार, नायब तहसीलदार का स्थानान्तरण अन्य तहसील में आगामी आदेश पर्यन्त तक किया गया है जिसमे प्रतीक जायसवाल, नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार भैयाथान को प्रभारी तहसीलदार सूरजपुर बनाया गया है।

इसी प्रकार सुश्री पूनम रश्मि तिग्गा, नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जरही सर्किल को नायब तहसीलदार सूरजपुर, मो. इजराइल, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, नायब तहसीलदार प्रेमनगर को नायब तहसीलदार सूरजपुर, श्रीमती माधुरी अचला, नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार भटगांव को नायब तहसीलदार पिलखा, ओ.पी. सिंह नायब तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार सूरजपुर को प्रभारी तहसीलदार भैयाथान, श्रीमती ऋतुराज सिंह, नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार डांडकरवा को नायब तहसीलदार भैयाथान, नीरजकांत तिवारी, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख सूरजपुर को प्रभारी तहसीलदार ओडगी, अमित केरकेट्टा, नायब तहसीलदार, नायब तहसीलदार पिलखा को नायब तहसीलदार भटगांव, राधेश्याम तिर्की, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, प्रभारी तहसीलदार ओडगी को नायब तहसीलदार डांडकरवा (प्रतापपुर), तेजू प्रसाद यादव, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सूरजपुर को नायब तहसीलदार जरही सर्किल (प्रतापपुर) बनाया गया है।