साउथ फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इस साल अप्रैल में तेलुगु वेब सीरीज ‘इलेवन्थ आॅवर’ के साथ अपना डिटिजल डेब्यू किया हैं। ये क्राइम थ्रिलर है। इसमें उनके साथ अदिथ अरुण और वामसी कृष्णा भी अहम भूमिका में थे। तमन्ना भाटिया आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाई है। आज उनकी गिनती साउथ की टॉप एक्ट्रेस में होती है। एक फिल्म के लिए तमन्ना करोड़ों रुपए लेती हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनकी खूबसूरती के भी लाखों दीवाने हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें लगता है कि थ्रिलर में भूमिका चुनना हमेशा एक एक्टर के लिए एक फायदा हो सकता है। क्योंकि इस जोनर को दर्शक काफी पसंद करते हैं। इस साल अप्रैल में तमन्ना भाटिया ने तेलुगु वेब सीरीज ‘इलेवन्थ आॅवर’ के साथ अपना डिटिजल डेब्यू किया। ये एक क्राइम थ्रिलर है। इस सीरीज में उनके साथ अदिथ अरुण और वामसी कृष्णा भी अहम भूमिका में दिखाई दिए। इसके अलावा, मई में वह तमिल व्होडयूनिट ड्रामा ‘नवंबर स्टोरी’ में नजर आईं। इसमें उनके साथ पसुपति, जीएम कुमार, अरुलदास और विवेक प्रसन्ना जैसे एक्टर्स थे। अब हाल ही में तमन्ना भाटिया ने कहा कि अगर थ्रिलर को अच्छी तरह किया जाता है तो आपके पास बिंग वॉच देखने की क्षमता होती है। हर शो बनाने वाले की ये इच्छा होती है कि आप उसके शो को देखें और पसंद करें। ऐसे में जब आप थ्रिलर को चुनते हैं और अगर इसे अच्छी तरह किया जाता है तो यह काफी हिट हो सकता है। एक्ट्रेस ने कहा कि वह निश्चित रूप से दो माध्यमों के बीच चयन करने की आवश्यकता महसूस नहीं करती है। इसमें चुनने के लिए कुछ भी नहीं है। क्योंकि कम से कम मेरे मामले में मेरे पास दोनों हैं। मुझे लगता है कि फैन फॉलोइंग एक हो सकती थी। तमन्ना आगे कहती हैं कि मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि सिनेमा के माध्यम से मैंने वफादार प्रशंसक बनाए हैं। मुझे लगता है कि मुझे लगता है कि 10 साल पहले मैंने जो स्टारडम का विचार देखा था, वह शायद एक वफादार प्रशंसक विकसित करने का सबसे जैविक तरीका था। जिसे एक्सपीरियंस करने का मुझे मौका मिला। बता दें कि तमन्ना भाटिया की वेब सीरीज ‘इलेवन्थ आॅवर’ एएचए पर स्ट्रीम हो रही है। वहीं, ‘नवंबर स्टोरी’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम हो रही है। फिल्मों के अलावा तमन्ना भाटिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी फोटो शेयर करती रहती हैं। कई बार वह अपनी हॉट फोटोज से इंटरनेट पर आग लगाने का काम करती हैं। फैंस उनकी तस्वीरें को काफी पसंद करते हैं।
RECENT NEWS
प्रधानमंत्री मोदी आज जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे
नई दिल्ली, 21 नवंबर । G20 summit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बुलावे पर शुक्रवार को 20वें जी20 लीडर्स समिट में...
गाईडलाईन की दरों में 10 से 100 प्रतिशत बढ़ोतरी अनुचित, अदूरदर्शी निर्णय – कांग्रेस
रायपुर ; 21 नवंबर । guideline rates : राराजीव भवन में हुई पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने...
जनजातीय गौरव दिवस समारोह का ऐतिहासिक क्षण : मुख्यमंत्री साय ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु...
रायपुर: Janjatiya Gaurav Divas 2025: जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में एक प्रेरक एवं गरिमामय क्षण देखने को मिला,...
आदि, मध्य और अंत सब सब कुछ परमात्मा ही है – गुरुदेव श्री संकर्षण...
रायपुर ; 20 नवंबर; हिन्द मित्र । Geeta Gyan Amrit Varsha : अद्वितीय आध्यात्मिक के दूसरे दिवस में गीता ज्ञान अमृत वर्षा की कथा में...
जनजातीय गौरव दिवस समारोह वर्ष 2025: राष्ट्रपति ने जनजातीय संस्कृति व शिल्प को दर्शाते...
Janjatiya Gaurav Divas 2025: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जनजातीय गौरव दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सरगुजा जिले में 20 नवम्बर को पीजी कॉलेज ग्राउण्ड...















