ड्वेन ब्रावो ने एक हाथ से सिक्स जड़ स्टेडियम पार पहुंचाई गेंद 

 नई दिल्ली 
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच सेंट लूसिया में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। कैरेबियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। टीम की ओर से शिमरॉन हेटमायर और ड्वेन ब्रावो जमकर चौकों और छक्कों की बरसात कर रहे हैं। ब्रावो को इस मुकाबले लिए बैटिंग में प्रमोट किया गया है और वह कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर ले रहे हैं। लंबे-लंबे शॉट्स के लिए मशहूर ब्रावो ने एश्टन एगर की गेंद पर एक हाथ से जोरदार सिक्स जड़ बॉल को स्टेडियम पार पहुंचाया। सोशल मीडिया पर ब्रावो का यह जबरदस्त शॉट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।