नई दिल्ली,
क्रूज ड्रग्स केस के चलते बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल में हैं। इस केस को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को दूसरी बार एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि अनन्या से पूछताछ के दौरान पिता चंकी पांडे समीर वानखेडे़ के कैबिन के बाहर खड़े थे।
अरमान के दोस्त बाबूभाई ने बताया…
दरअसल इंडिया टुडे ने रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि चंकी कैबिन के बाहर थे। रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता अरमान कोहली के दोस्त बाबूभाई ने कहा कि जब अनन्या पांडे से एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े कैबिन में अंदर पूछताछ कर रहे थे, तो चंकी पांडे कैबिन के बाहर ही इंतजार कर रहे थे। बाबूभाई ने ये भी बताया कि कैबिन में समीर के साथ ही जांच अधिकारी वीवी सिंह और एनसीबी की ओर से एक महिला अधिकारी भी मौजूद थीं। याद दिला दें कि बाबूभाई से एनसीबी, अरमान कोहली ड्रग्स केस के चलते पूछताछ कर रही है।
करीब चार घंटे हुई पूछताछ
बता दें कि करीब ढाई बजे अनन्या पांडे, एनसीबी के ऑफिस पहुंची थीं। अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद थे। वहीं शाम को करीब साढ़े 6 बजे, अनन्या पांडे एनसीबी के ऑफिस से बाहर निकली हैं। ऐसे में करीब चार घंटे एनसीबी ने अनन्या से पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या पांडे के लैपटॉप और मोबाइल को एनसीबी ने जप्त कर लिया है। याद दिला दें कि बीते दिन एनसीबी ने एक बयान में कहा था कि जरूरी नहीं है कि अगर किसी को पूछताछ के लिए बुलाया है, तो वो आरोपी ही है। बता दें कि अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडे भी मौजूद थे।