रायपुर।
भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस एवं 6 जुलाई जयंती के मध्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिसमे अलग स्थलों पर विभिन्न कार्यक्रम किये जाने हैं । कार्यक्रम के जिला प्रभारी एवं भाजपा उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी ने जानकारी देते हुए बताया की कल रायपुर शहर जिला के सभी 16 मंडलों में मन की बात कार्यक्रम के पश्चात आपातकाल (काला दिवस) के विषय में गोष्ठी का आयोजन रखा गया है जिसमे उपस्थित वक्ता आपातकाल के विषय में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे तत्पश्चात मंडल के सभी वार्डों में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जायेगा। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश, जिला और मंडल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहेंगे |














