डॉ रमन सिंह ने जैनम कोविड हॉस्पिटल का आज अवलोकन किया

पुर्व मुख्यमंत्री डॉ रमनसिंह ,पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने सकल जैन समाज के सहयोग से संचालित जैनम कोविड सेंटर ,जैनम मानस भवन ,एयरपोर्ट रोड, रायपुर में स्थित का अवलोकन किया उक्त अवसर पर जैनम  कोविड हॉस्पिटल के मार्गदर्शक राजेश मूणत जी,महेंद्र धाड़ीवाल जी,सुरेश कांकरिया जी,अनिल पारख जी, मनोज कोठारी जी, ललित चौरड़िया जी,अभय भंसाली जी,विजय कांकरिया जी,अतुल जैन ,महावीर तालेड़ा जी,अमित मेशरी जी,किशोर सांखला जी, मोतीलाल बैद जी,पंकज चोपड़ा जी,डॉ जसवंत जैन जी,  छगनलाल जी मूंदड़ा जी,अशोक पाण्डेय जी सहित सकल जैन सामाज के लोग उपस्थित रहे । डॉ रमन सिंह जी ने कहा कि मानवीय

1cd6b4d4 0932 487c 9687 d4268cc45eb2मूल्यों और सवेदना को बहुत अच्छे से समझता है जैन सामाज अल्प समय में दृढ़ इक्छा शक्ति से जैनम कोविड हॉस्पिटल को तैयार कर निशुल्क  निस्वार्थ भाव से सेवा करना का प्रयास अनुकरणीय है पूरे जैन सामाज को ह्रदय से बधाई देता हूं मैं

108 बिस्तरों वाला जैनम कोविड हॉस्पिटल का उद्धाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा वर्चुअल जूम से किया गया भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांत को मानते हुए सकल जैन समाज का यही विश्वास फिर एक बार मानवता की सेवा के लिए उठ खड़ा हुआ,सकल जैन समाज के  द्वारा अल्प समय में यह 108 बिस्तरों का कोविड हॉस्पिटल बनकर तैयार हुआ  जिसका विधिवत उदघाटन आज वर्चुअल जूम से  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने किया उक्त अवसर पर वर्चुअल जूम में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ,स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी, विधायक गण  बृजमोहन अग्रवाल, सत्यनरायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, महापौर एजाज ढेबर एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी जुड़े थे सभी जनप्रतिनिधियों ने जनसेवार्थ किये जा रहे मानवीय कार्य के लिए जैन समाज एव राजेश मूणत के कार्यो की सराहना की ।jai
जैनम कोविड हॉस्पिटल का विधिवत शुभारंभ भगवान महावीर  के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवम पद्मभूषण आचार्य  विजयरत्न सुंदर जी म. सा. के मंगलपाठ के शुरू किया गया ।  विधिवत उदघाटन मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल जूम के माध्यम से किया उन्होंने आपने उद्बोधन में कहा   समस्त जैन समाज के लोगो को जैनम कोविड हॉस्पिटल के लिए बधाई दी, उन्होने कहा कि निश्चित रूप से यह हॉस्पिटल आमजनों के लिए अच्छा सेंटर होगा जहाँ सभी आवश्यक मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है साथ ही निशुल्क भोजन दवाई की सुविधा भी लोगो को मिलेगी ।जैन समाज के इस मानवी सेवा के प्रकल्प के लिए जैन समाज की प्रशंसा की ।  वही दुसरी तरफ  स्वाथ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड संक्रमण बहुत बडा हुआ है चारो ओर त्राहि त्राहि की खबरे आ रही है सरकार ही नही सभी सामाजिक संस्थाओं के द्वारा मानव सेवा का संकल्प लिया जा रहा है उसमें जैन सामाज का ये भगीरथ प्रयास सराहनीय है उन्होंने बताया कि वे जब की सामान्य तरह के कोविड केयर सेंटर की परिकल्पना लेकर निकले थे निरीक्षण हेतु..  पर जैनम भवन में आ कर उन्हें यकीन नही हुआ जो कल्पनाओं से भी ऊपर की सुविधाएं को देखकर  राजेश मूणत,महेंद्र धाड़ीवाल की टीम एवं जैन सामाज के इस भव्य भवन में इस तरह का हॉस्पिटल बनाना आपने आप मे बहुत ही बड़ा मानवीय संवेदनाओं का एक प्रकल्प में बहुत ही  सुकून मिला और उन्होंने  कहां की जनसेवा के लिए मानवीय मूल्यों का जीता जागता उदाहरण है जैन समाज। उदघाटन कार्यक्रम  में जैनम हॉस्पिटल के बारे में महेंद्र धाड़ीवाल विधिवत जनकरी दी एवम आभार अनिल पारख एव मंच संचालन मनोज कोठारी ने किया।  उक्त अवसर पर सुरेश कांकरिया, मोतीलाल बैद,विजय कांकरिया, अभय भंसाली, किशोर सांखला, ललित चौरड़िया, अमित मेशरी, पंकज चोपड़ा,गौतम कोटड़िया, सुरेश धाड़ीवाल, ,विख्यात कैंसर सर्जन डॉ जसवंत जैन MD , इंसेंटिव केअर डॉ राकेश झा  ,पंकज लाहोटी, महावीर तालेड़ा, अशोक पटवा, अशोक कांकरिया, संजय बैद,छगनलाल मूंदड़ा, प्रकाश सिंघी, रोहित पारख,अतुल जैन सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

कोविड हॉस्पिटल में सुविधाएं 

जैनम कोविड हॉस्पिटल में 108 बिस्तर है,  जिसमें   4 वेटिलेंटर  बेड,  38 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड़ , 20 जनरल बेड , 6 आयसीयू की व्यवस्था है,  16 नान ए सी शेयर्ड बेड , 16 ए सी शेयर्ड बेड, 7  डॉक्टर नियमित तौर पर तैनात रहेंगे, दो विशेषज्ञ डॉक्टर राउंड में रहेंगे, ऑनलाईन के माध्यम से कई राज्य के विशेषज्ञ ड़ॉक्टर अपनी सेवा देंगे. डॉक्टरों के साथ 30 नर्स, 25 वार्ड वॉय, 20 सपोर्टिंग स्टाफ़, दो एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेंगें ।

निस्वार्थ सेवा

जैनम कोविड हॉस्पिटल में  हर वर्ग के सभी कोविड  पाजेटीव मरीजों के लिए है  यहां केवल इलाज फ्री में ही नहीं बल्कि दवा, भोजन, एंबुलेंस सेवा भी रहेगी।  यहां भर्ती के लिए पैसा नहीं लगेगा लेकिन भर्ती के लिए  मापदंड रहेगा की जिन मरीजों का ऑक्सीजन लेवल 85 से 94 है उन मरीजों को एडमिशन दिया जाएगा , मरीज के साथ मरीज के परिजनों से काउंसलिंग भी की जॉयेगी |
इस अभिनव प्रयास एवं सेवा हेतू सकलजैनसमाज रायपुर  की ओर से उद्धाटन उपरान्त नवकार मन्त्र का जाप कर कार्यक्रम सपन्न हुआ ।