नई दिल्ली
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की रफ्तार बहुत धीमी है। इसका का एक अहम कारण है दक्षिण अफ्रीका में फैले कोविड वैरिएंट के खिलाफ कोरोना वायरस की वैक्सीन ज्यादा असरदार नहीं है। दक्षिण अफ्रीका के पोर्ट एडवर्ड में कोविड-19 रोगियों का इलाज कर रहे डॉ शंकर चेट्टी ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका में बहुत धीमा टीकाकरण अभियान चला है क्योंकि देश में पाए जाने वाले कोरोना संक्रमण के वैरिएंट पर कोविड-19 वैक्सीन काफी हद तक अप्रभावी साबित हुए हैं। डॉ शंकर चेट्टी ने यह बात एक कार्यक्रम के दौरान कही।
डॉ चेट्टी ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत बहुत धीमी थी। वैक्सीन दक्षिण अफ्रीका में फैले कोरोना स्ट्रेन पर ज्यादा प्रभावी नहीं है। लेकिन हमें टीकाकरण के बारे में सतर्क रहने की जरूरत है।''दक्षिण अफ्रीका में फैले कोविड वैरिएंट पर ज्यादा असरदार नहीं है कोरोना वैक्सीन, डॉक्टर ने किया खुलासादक्षिण अफ्रीका में फैले कोविड वैरिएंट पर ज्यादा असरदार नहीं है कोरोना वैक्सीन, डॉक्टर ने किया खुलासा।