डेंगू से हुई मौत अस्पताल ने छुपाई,नोटिस के साथ सख्त चेतावनी

रायपुर
कोरोनाकाल के दौरान कुछ निजी अस्पतालों में लापरवाही की बातें आती रही। अब डेंगू से राजधानी के दो अस्पतालों में मरीजों की हुई मौत की जानकारी छिपा दिए जाने की बात सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस देकर एक दिन के भीतर जवाब मांगा है अन्यथा नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वहीं राजधानी रायपुर में डेंगू के मरीजों के मिलने का क्रम अभी भी जारी है। सीएमएचओ कार्यालय ने जिले के सभी निजी अस्पतालों को पत्र जारी कर ओपीडी व आईपीडी में आने वाले एनएस-1 एजी पॉजिटिव रिपोर्ट वाले मरीजों का सैंपल एलाइजा टेस्ट के लिए कालीबाड़ी स्थित टीबी अस्पताल भेजने के निर्देश दिए हैं।

परिजनों से प्राप्त जानकारी के बीते शनिवार को अनुसार समता कॉलोनी स्थित पेटल्स हॉस्पिटल में चूड़ामणि वार्ड निवासी महेश पनिका की 13 वर्षीय बेटी भावना की मौत हो गई। वहीं रविवार को अभनपुर विकासखंड के लमकेनी निवासी 46 वर्षीय दीपक दीवान जिनका स्थानीय ब्राम्हणपारा में भी निवास है,की लालपुर स्थित एमएमआई हॉस्पिटल में मौत हुई। परिजनों के मुताबिक दोनों को डेंगू था। अस्पतालों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी। जबकि कानूनन इसकी जानकारी देना अनिवार्य था।  यह जानकारी सामने आई तो स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बढ़  गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने अस्पताल प्रबंधन से इस बारे में बात की तो उन्होंने डेंगू नहीं होने की जानकारी दी।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल ने दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अस्पतालों की ओर से मरीजों के इलाज के दौरान एनएस-1 एजी पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई। साथ ही डेंगू के एलाइजा जांच के लिए सैंपल भी नहीं भेजा गया। सीएमएचओ ने इस मामले में सफाई मांगी है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नर्सिंग होम एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वहीं शहर के जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिलने की जानकारी आ रही है या संभवना दिख रही है वहां शिविर लगाया जा रहा है।