डकैती की योजना बनाते सात आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार

दुर्ग। पुलिस कप्तान के दिशा निदेर्शों के तहत चल रही कार्रवाई में पुलिस को एक बड़ी सफलता उस समय हाथ लगी जब डकैती की योजना बनाते हुए उसने हथियारों से लैस सात लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से डकैती में प्रयुक्त किए जाने वाले विभिन्न हथियारों को बरामद किया। पकड़ गये आरोपी 19 से 24 वर्ष के हैं।

प्राप्त समाचारों के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि खुसीर्पार केनाल रोड स्थित घर पर कुछ युवक किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेते हुए पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने स्वंयम इसकी मानिटरिंग करते हुए इन आरोपियों को हथयारों सहित पकडऩे की योजना बनाई और आरोपी इंदर उर्फ टकली के घर पर छापामार कार्रवाई की। छापेमारी में पुलिस ने पाया कि सातो आरोपी डकैती की योजना बना रहे थे।

पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक रिकार्ड दर्ज है,पुलिस ने आरोपियों के पास से पास से धारदार हथियार, मिर्च पावडर, रॉड, चाकू, 2 आॅटोमेटिक पिस्टल 7.65 बोर, 4 मैगजीन और 14 जिंदा राउंड भी बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में 19 वर्षीय अमित कुमार , 21 वर्षीय इंदर सिंह उर्फ सन्नी उर्फ टकली 21 वर्षीय सलमान अंसारी,21 वर्षीय अरबाज सिद्धीकी उर्फ दत्ता, 24 वर्षीय सुमित सिंह, 22 वर्षीय रूपेश सिंह और 20 वर्षीय जोश मोरिश उर्फ अमित शामिल है। पकड़े गये आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है अंदेशा है कि इन आरोपियों की हाल ही में हुई वारदातों में संलिप्ता हो सकती है।