टीम की बस में रोहित शर्मा की जांघ पर बैठ गए पृथ्वी शॉ, जाफर बोले- लीजेंड्स ऐसे ही सीट लेते हैं

 नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड से तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए लीड्स पहुंच चुकी है। टीम शुक्रवार को लंदन से रवाना हुई थी। युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अपनी साथी खिलाड़ियों संग इस बस यात्रा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसमें उनके साथ रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और अजिंक्य रहाणे नजर आ रहे हैं। इन्ही में उनकी सलामी बल्लेबाज रोहित के साथ ली गई तस्वीर काफी चर्चा में है, जिसमें वे 'हिटमैन' की जांघ पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने जमकर मजे ले लिए हैं।
 
जाफर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें उन्होंने मजेदार कैप्शन दिया है। जाफर लिखते हैं कि, 'जो एडल्ट्स होते हैं वे किसी से सीट मांगने के लिए पहले उससे पूछते हैं, जबकि जो लीजेंड्स होते हैं, वे इस तरह सीधे बैठ जाते हैं।' उनकी यह पोस्ट फैन्स को काफी गुदगुदा रही है और इसपर वे जमकर लाइक्स और कमेंट की बारिश कर रहे हैं।
 सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज आवेश खान के चोटों के कारण मौजूदा इंग्लैंड दौरे से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने उनकी जगह शॉ और सूर्यकुमार को टीम में शामिल किया है। दोनों खिलाड़ियों को श्रीलंका दौरा खत्म होने के बाद इंग्लैंड बुलाया गया था। दोनों ने ही लंदन पहुंचने के बाद पहले क्वारंटाइन पीरियड पूरा किया था और इसके बाद ही टीम से जुड़े। दोनों क्रिकेटरों को दूसरे टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स की बालकनी में कई दफा देखा गया था। बता दें कि लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट 151 रन से जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 25 अगस्त से शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here