नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने अशासकीय सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में 15 हजार से अधिक प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती 2021 की आवेदन तिथि को एक बार फिर से 10 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट http://www.upsessb.org पर नोटिफिकेशन जारी किया है।
जिसमें लिखा गया है कि कोरोना वायरस महामारी के प्रसार के कारण लगाए गए लॉकडाउन को देखते हुए इस भर्ती के लिए आवेदन की तारीख को आगे के लिए बढ़ा दिया गया है। अब उम्मीदवार 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी 1 मई को जारी की गई थी। अब ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण, शुल्क जमा करने और ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि क्रमश: 10 मई, 12 मई और 15 मई निर्धारित की गई है।















