ग्वालियर। कोविड-19 के लिए चलाए गए टीकाकरण के महाअभियान में सबसे अधिक टीकाकरण करने वाले दलों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ जिले में लॉटरी के माध्यम से 50 लोगो का चयन कर उन्हें पुरस्कृत करने की योजना कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह द्वारा चलाई गई। योजना के तहत भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक ईनाम मंगलवार को बाल भवन के सभागार में प्रदान किए गए। भाग्यशाली विजेताओं को फ्रिज, टीव्ही, कूलर, पंखे, डिनर सेट, मिक्सर ग्राइंडर, इलेक्ट्रोनिक प्रेस एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं प्रदान की गईं। इसके साथ ही सर्वाधिक टीकाकारण करने वाले 10 दलों को पुरस्कार स्वरूप राशि भी प्रदान की गई।
क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को समाप्त करने का सबसे प्रभावी उपाय टीकाकरण है। टीकाकरण के इस महाअभियान में सहयोग करने वाले सभी संस्थाओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिक बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के संक्रमण की रोकथाम और उसके उपचार में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम के साथ-साथ स्वास्थ्य अमला और सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों ने जो सहयोग प्रदान किया है उसी का परिणाम है कि हम अपने जिले में संक्रमण की चेन को तोड़ने में सफल हुए हैं। क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान किया।
उनके द्वारा जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, पंचायत स्तर और वार्ड स्तर पर क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटियों का गठन और उनके माध्यम से जन जागृति का जो कार्य किया गया है वह एक अनुकरणीय पहल रही है।
क्राइसेस मैनेजमेंट के सभी सदस्यों ने अपनी पूरी क्षमता के साथ इस महामारी के दौर में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। समिति के सभी सदस्य भी इसके लिए बधाई के पात्र हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने टीकाकरण कार्य में सहयोग करने पर जनप्रतिनिधियों, क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों, सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ पत्रकार साथियों और शासकीय अमले के प्रति भी कृतज्ञता व्यक्त की।