टाटीबंध चौक में बन रहे फ्लाई ओवर के कार्य का अवलोकन किया – सांसद सुनील सोनी

रायपुर

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने टाटीबंध चौक में बन रहे फ्लाई ओवर के कार्य का अवलोकन किया। ट्रैफिक सुचारू रूप चले और जो गड्ढे है उसको शीघ्र पाटने का निर्देश दिया । वर्तमान में हो रही समस्या से अवगत हुआ । आने वाले वर्ष के  अंत मे फ्लाई ओवर के कार्य पूरा हो जाएगा, आने वाले वर्ष में फ्लाई ओवर का लोकार्पण होगा । इस कार्य के लिए सांसद सुनील सोनी ने पीएम मोदी व नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया |WhatsApp Image 2021 09 24 at 9.24.00 PM लोगों के बीच जा कर उनकी समस्या से रुबरु हुआ |  वार्ड के नागरिकों ने सांसद के पास अपनी बात रखी और सांसद सुनील सोनी ने समस्या का जल्द निराकरण होने की आश्वासन दिया | टाटीबंध चौक से बिलासपुर, रायपुर और रिंग रोड की दिशा में फ्लाईओवर जल्द बन कर तैयार होगा | यह टाटीबंध रायपुर शहर का सबसे व्यस्ततम चौक है | इस समय वार्ड पार्षद सुनील चंद्राकर और वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |