रायपुर
छत्तीसगढ के रायपुर में झमाझम बारिश ने शहर को तरबतर कर दिया है । पिछले आधा घंटा से तेज रफ्तार से बारिश हो रही है जिससे सभी नाली नाला उफान पर है नीचे ले बस्ती में पानी घर तक घुस गया ।
आधे घंटे की बारिश ने नगर निगम के पोल खोल कर रख दिया । शहर के कई मोहल्ले और कालोनी एरिया में पानी घुटनों तक पहुंच गया है , कुछ स्थानों में पानी घर के अंदर पहुंच गये है । नाली का पानी सडक पर बह रहा है । प्रोफेसर कालोनी, पुरानी बस्ती, राजा तालाब,कटोरा तालाब में नाली का पानी सडक पर आ गया है ।