जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम ने अम्बुजा माल के सामने बेतरतीब खड़े 12 ठेलों पर कार्यवाही कर उन्हें जप्त किया.

रायपुर

नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  प्रभात मलिक के आदेशानुसार अपर आयुक्त  अभिषेक अग्रवाल तथा नगर निगम जोन क्रमांक 9 के जोन कमिश्नर संतोष पांडेय के निर्देश पर जोन 9 के नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन क्षेत्र के तहत आने वाले अम्बुजा माल के सामने बेतरतीब खड़े किये 12 ठेलों पर कार्यवाही कर मजदूरों की सहायता से उन्हें जप्त किया गया। अन्य छोटे कारोबारियों को हटाया गया तथा दोबारा यहाँ ठेला नहीं लगाने की समझाइश देकर छोड़ा गया। टीम में सहायक अभियन्ता प्रवीण साहू, उप अभियन्ता अबरार खान उपस्थित थे।