जॉन बार्ला 14 साल की उम्र में की चाय बागान में मजदूरी, अब मोदी सरकार में बने मंत्री 

 नई दिल्ली 
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला कैबिनेट विस्तार हो गया है। बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई, जिनमें कुछ पुराने मंत्री भी शामिल हैं, जिन्हें अच्छे काम का इनाम देते हुए पदोन्नत किया गया है। पीएम मोदी ने अपनी टीम में कई नए चेहरों को भी शामिल किया है। इनमें पश्चिम बंगाल के जॉन बार्ला भी शामिल हैं, जिन्होंने कभी चाय बागानों में बाल मजदूरी भी की थी। 

जॉन बार्ला पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से लोकसभा सांसद हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतकर वह पहली बार संसद पहुंचे और पहली बार में ही मंत्री पद तक का सफर तय यकरने में सफल रहे हैं। कभी खुद चाय बागानों में काम करने वाले बार्ला ने उत्तर बंगाल और असम के चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों के अधिकार के लिए काफी काम किया है। 

45 साल के जॉन बार्ला जलपाईगुड़ी के रहने वाले हैं। वह बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं और बचपन बेहद गरीबी में गुजारी है। बार्ला जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं और पश्चिम बंगाल में आम लोगों के बीच उनकी पहुंच है। पीएम मोदी ने उन्हें अपनी टीम में शामिल करके बड़ा संदेश देने की कोशिश की है।