मुरैना
जैन मिलन महिला मुरैना आगामी दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करेगा। बाल संस्कार समिति की चेयरमैन सरिता जैन ने बताया है कि पौधरोपण के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने हरियाली तीज पर पौधारोपण अभियान का निर्णय लिया तथा सभी ने संकल्प किया कि ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करेंगे।
बैठक की शुरुआत में सबसे पहले णमोकार मंत्र और भक्तांबर पाठ किया। उसके उपरान्त आगामी आने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयारी की जैसे हरियाली तीज, 15 अगस्त के कार्यक्रम पर चर्चा की । इस अवसर पर क्षेत्रीय नैतिक शिक्षा एंव बाल संस्कार समिति चेयरमैन सरिता जैन ,अध्यक्ष रजनी जैन, सचिव बबिता जैन, कोषाध्यक्ष ऊषा जैन, शशि जैन, शीतल जैन, जूली जैन, आरती जैन, किरण जैन, श्वेता जैन, आरती जैन, रेखा जैन, राखी जैन, कल्पना जैन, नीलम जैन सहित सभी सदस्य उपस्थिति रहे।














