ग्वालियर
जीवाजी यूनिवर्सिटी में मेडिकल कॉलेज जल्द शुरू होगा। इसके लिए शासन की ओर जमीन 17.454 हेक्टेयर जमीन चिकित्सा शिक्षा संस्थान एवं उच्च शिक्षा संस्थान की स्थापना के आवंटित कर दी है। उल्लेखनीय है कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन दिए जाने की मांग 2016 से की जा रही है। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मांग की गई थी।
मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर प्रयास 3 साल पहले कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने शुरू किए। इसे बाद कोरोना के कारण बात आगे नहीं बढ़ सकी। इसके बाद उच्च शिक्षा विभाग ने 18 अगस्त को रजिस्ट्रार जेयू को आवंटित करने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा था। कलेक्टर ने जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी।
मंगलवार की दोपहर जमीन आवंटन के आदेश कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कर दिए। जब जमीन का सीमांकन और नामांकन कराए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जेयू की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन मिल गई है, अब बनाने का काम आगे बढ़ाया जाएगा।