जेएसपीएल अंगुल में CovidCareCentre का उद्घाटन धर्मेंद्र प्रधान के हाथों किया गया

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जेएसपीएल के अंगुल प्लांट में 270 बेड के अत्याधुनिक वेंटीलेटर व ऑक्सीजन सुविधाओं से युक्त कोविड केयर सेंटर (CovidCareCentre) के शुभांरभ किया गया इससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ होगा | धर्मेंद्र प्रधान माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री, नबा किशोर दास माननीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति में जेएसपीएल अंगुल में कोविड केयर सेंटर (CovidCareCentre) के शुभांरभ किया गया ।

WhatsApp Image 2021 06 01 at 2.53.50 PM 1

उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड19 पर नियंत्रण में कॉरपोरेट सेक्टर और पब्लिक सेक्टर के उद्योगों ने बढ़-चढ़कर योगदान किया है। इस अवसर पर जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिन्दल ने कहा कि कोविड19 के खिलाफ जंग में जेएसपीएल सदैव राष्ट्र के साथ है और इस महामारी के नियंत्रण में हर तरह के सहयोग के लिए तैयार है। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश इस महामारी से पूरी ताकत से लड़ रहा है और हमें विश्वास है कि हम सभी मिलजुल कर इस महामारी पर विजय हासिल करेंगे। अंगुल प्लांट में कोविड केयर सेंटर की स्थापना को एक उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कहा कि नवीन जिन्दल ने देश भर के अस्पतालों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर सराहनीय कार्य किया है। श्री प्रधान ने जेएसपीएल अंगुल प्लांट को वर्ष 2030 तक 25 एमटीपीए क्षमता वाला विश्व का सबसे बड़ा स्टील प्लांट बनाने की योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के साथ-साथ राष्ट्र के विकास का ग्राफ बढ़ेगा और बेहतरीन जीवन के लोगों के सपने भी पूरे होंगे। इस अवसर पर ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नाबा किशोर दास ने नवीन जिन्दल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में ओडिशा सरकार इस प्रयास में हरसंभव सहयोग करेगी। संबलपुर से सांसद नितेश गंगा देब ने भी नवीन जिन्दल की पहल की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वीआर शर्मा ने कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। यहां टेस्टिंग, आइसोलेशन, एंबुलेंस, उपचार, मुफ्त दवाएं और 24 घंटे डॉक्टरों की सेवा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि नवीन जिन्दल का लोगों से प्यार हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। शर्मा ने कहा कि जुलाई तक इस अस्पताल को 400 बेड का करने की योजना पर हम काम कर रहे हैं। इस अवसर पर अंगुल प्लांट के कार्यकारी निदेशक हृदयेश्वर झा समेत ये गणमान्य उपस्थित रहें WhatsApp Image 2021 06 01 at 2.53.50 PM के नितेश गंगा देब और जेएसपीएल के अध्यक्ष नवीन जिंदल और जेएसपीएल कर्मचारियगण इस कार्यक्रम में अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह केंद्र 270 ऑक्सीजन युक्त बेड (जल्द ही 400 तक बढ़ाया जाएगा), 5 वेंटिलेटर बेड और 10 गैर-इनवेसिव वेंटिलेशन (एनआईवी) बेड से लैस है | यह केंद्र स्थानीय समुदाय और जेएसपीएल कर्मचारियों की सेवा के लिए डॉक्टरों की उपस्थिति में 24X7 सेवा के साथ समर्पित किया गया ।