जूही परमार की त्वचा तैलीय होने के साथ ही संवेदनशील भी है। यानी चेहरे पर ऑइल आने की जिस समस्या से हर ऑइली स्किन वाली लड़की परेशान होती है। जूही भी इसी तरह की समस्याओं का सामना करती हैं। क्योंकि ये ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी हैं इसलिए इनके लिए ऑइली स्किन से डील करना बड़ी चुनौती होने के साथ-साथ बहुत जरूरी भी हो जाता है। आइए, जानते हैं जूही ने किस घरेलू नुस्खे के माध्यम से अपनी इस समस्या को दूर किया।
खास बात ये है कि जूही ने अपने घर की रसोई से ही अपने लिए एक ऐसा फेस पैक भी तैयार किया, जो ऐक्ने की छुट्टी करने में बहुत प्रभावी है। क्योंकि ऐक्ने की समस्या भी ऑइली स्किन वाले सभी लोगों को झेलनी पड़ती है। मौसम बदले या डायट में बदलाव हो, ऐक्ने परेशान करने लगते हैं। इनका समय पर समाधान करना जरूरी होता है।
चेहरे पर आने वाले ऑइल को कंट्रोल करें
जूही परमार ने बताया फेस को ऑइल फ्री रखने के लिए वे चने के आटे का फेस पैक बनाती हैं। चने का आटा और बेसन दो अलग चीजें होती हैं। बेसन देसी चने से तैयार होता है और जब हम चने के आटे की बात करते हैं तो काबुली चने से तैयार आटा उपयोग करने की बात होती है।
चना यानी ग्राम (Gram)और चने का आटा यानी काबुली चना और सफेद छोला या चिकपीज़ (Chickpeas)से तैयार आटा। ऑइल कंट्रोल फेस पैक बनाने के लिए आपको ये चीजें चाहिए।
1 चम्मच चने का आटा
1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
1 चम्मच टमाटर का जूस या पिसा हुआ टमाटर
इस विधि से उपयोग करें फेस पैक
चने का आटा, ऐलोवेरा जेल और पिसा हुआ टमाटर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
तैयार पेस्ट को 2 से 3 मिनट के लिए रखा रहने दें ताकि सभी इंग्रीडिऐंट्स अच्छी तरह सेट हो जाएं।
इतने फेस पैक सेट हो, इतनी देर में आप फेसवॉश करें। ताकि चेहरे पर जमा डर्ट और स्किन पोर्स में जमा ऑइल अच्छी तरह साफ हो जाए और फेस पैक के गुण त्वचा में समा पाएं।
इस फेस पैक को 25 मिनट तक लगाकर रखें और इसके बाद चेहरे पर पानी के हल्के छीटें दें ताकि पैक सॉफ्ट हो जाए।
अब इस पैक को फेस स्क्रब की तरह रगड़ते हुए हटां दें और ताजे पानी से चेहरा धो लें। सप्ताह में कम से कम 3 बार इस फेस पैक का उपयोग करें।
पसंद हैं घरेलू नुस्खे
जूही का कहना है कि ये मार्केट बेस्ड स्किन केयर प्रॉडक्ट्स खरीदने की वजाय घरेलू स्किन केयर टिप्स को अपनाना पसंद करती हैं। इसीलिए अपनी ऑइली स्किन का इलाज भी इन्होंने घर की रसोई से ही चुना।
जूही ने त्वचा पर तेल आने की समस्या और ऐक्ने की समस्या के लिए दो अलग-अलग फेस पैक बताए। चेहरे पर तेल कंट्रोल करने वाले फेस पैक के बारे में तो हम जान चुके। अब बात करते हैं ऐक्ने कंट्रोल करने वाले फेस पैक के बारे में।
ऐक्ने कंट्रोल फेस पैक बनाने की विधि
जूही परमार ऐक्ने कंट्रोल फेस पैक बनाने के लिए चने का आटा
हल्दी
बेकिंग सोडा
पानी या गुलाबजल
इन चीजों का उपयोग करके फेस पैक तैयार करती हैं। क्योंकि इस पैक में बेकिंग सोडा होता है, इसलिए इस पैक को चेहरे पर लगान से पहले पैच टेस्ट जरूरी होता है।
यदि त्वचा पर किसी भी तरह की दिक्कत हो तो आप बेकिंग सोडा का उपयोग ना करें। यदि कोई समस्या नहीं है तो 15 मिनट इस पैक को चेहर पर लगाएं और फिर स्क्रब करते हुए इसे ताजे पानी से धोकर साफ कर लें।














