नई दिल्ली
रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी जून के दूसरे हफ्ते से देश भर में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगी। अपोलो अस्पताल जून के दूसरे सप्ताह से रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी से टीकाकरण शुरू करेगा। ये जानकारी गुरूवार को अपोलो अस्पताल की तरफ से दी गई है। स्पूतनिक वी देश में लोगों को मई के पहले हफ्ते से लगाई जा रही है। लेकिन, इसकी उपलब्धता पर्याप्त नहीं होने से इसका सीमित इस्तेमाल हो रहा है। अपोलो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की कार्यकारी उपाध्यक्ष शोभना कामिनेनी ने एक बयान में कहा है, 'स्पुतनिक भारत में स्वीकृत तीसरा टीका, जून के दूसरे सप्ताह से अपोलो सिस्टम के माध्यम से उपलब्ध होगा। हमारा मानना है कि जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता, तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है।' साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि अपोलो के हॉस्पिटल नेटवर्क में यह वैक्सीन उपलब्ध होगी।
अपने टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, हमने पहले मिलियन तक पहुंचने में 3 सप्ताह का समय लिया, जून में हम हर हफ्ते एक मिलियन और जुलाई में दोगुना करेंगे। हम सितंबर 2021 तक 20 मिलियन खुराक को पूरा करने की राह पर हैं। निजी क्षेत्र में सबसे बड़े टीकाकरणकर्ता के रूप में, समूह ने कहा कि वे इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में केंद्र और राज्य सरकारों का समर्थन करना जारी रखेंगे। शोभना कामिनेनी ने कहा कि, हम केंद्र और राज्य सरकारों और कोविशील्ड और कोवैक्सिन के वैक्सीन निर्माताओं को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। अपोलो ग्रुप की एग्जिक्यूटिव वाइस-प्रेसिडेंट शोभना कामीनेनी ने कहा कि उनके ग्रुप ने देश के 80 स्थानों पर 10 लाख वैक्सीन लगाने का काम पूरा कर लिया है। इसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स, ज्यादा रिस्क वाले लोगों और कॉर्पोरेट इम्पलॉयीज को प्राथमिकता दी गई है।