जुआ का फड़ पकड़ा, 22 बाइक जब्‍त, 5 जुआरी गिरफ्तार

भिंड
मेहगांव थाना क्षेत्र के सूरजपुरा के हार में पुलिस ने जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं जुए के फड़ के पास 22 बाइक खड़ी मिलीं। जिन्हें पुलिस जब्त कर थाने ले गई। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ नामजद एवं 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
एसडीओपी राजेश राठौर और टीआइ डीवीएस तोमर को मंगलवार की दोपहर में मुखबिर से सूचना मिली कि मेहगांव से चार किलोमीटर दूर स्थित सूरजपुरा के हार में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इसके बाद बिना देरी किए एसडीओपी और टीआइ फोर्स के साथ सूरजपुरा पहुंच गए। पुलिस को आता देख जुआरियों ने भागने का प्रयास किया। जिसमें से पुलिस ने मलखान सिंह पुत्र प्यारे लाल बाल्मीकि निवासी मेहगांव, कैलाश पुत्र ग्यादीन जाटव निवासी मानहड़, अरविंद पुत्र मनीराम जाटव निवासी खैरियातौर, मुकेश पुत्र मोतीराम कुशवाह निवासी रतवा मौ, जितेंद्र पुत्र रामकुमार शर्मा निवासी पिथनपुरा को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं जिस स्थान पर जुआ खेला जा रहा था, वहां 22 बाइक खड़ी हुई थीं। जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं टीआइ डीवीएस तोमर ने बताया कि जुआ एक्ट के तहत कुल 12 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं जुए के फड़ के पास से जब्त की गईं बाइकों के चालकों की तलाश की जा रही है।