जीवाजी यूनिवर्सिटी:कार्यपरिषद की बैठक स्थगित, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी निराश

ग्वालियर

जीवाजी यूनिवर्सिटी में होने वाली कार्यपरिषद की वर्चुअल बैठक स्थगित कर दी गई। बैठक की तैयारियां कर ली गई थीं, एजेंडा भी तैयार था, लेकिन राज्यपाल नामित कार्यपरिषद सदस्यों ने शॉर्ट नोटिस पर बुलाई गई बैठक से असहमति जताई। इस वजह से बैठक को टाल दिया गया। कार्यपरिषद सदस्यों ने शहर के बाहर होने के साथ ही इतने कम समय में एजेंडा का अध्ययन न कर पाने की बात जेयू प्रबंधन को बताई।

हालांकि इसके बाद वे दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी निराश हैं, जो कार्यपरिषद की बैठक के बाद स्थायी होने वाले थे। उल्लेखनीय है गुरुवार को जेयू में कार्यपरिषद की बैठक की तैयारी चल रही थी। इसमें कर्मचारियों ने स्थायीकरण का मुद्दा भी रखने के लिए आग्रह किया था। साथ ही दीक्षांत समारोह के लिए कार्यपरिषद की अनुमति भी एजेंडे में शामिल थी। कार्यपरिषद सदस्यों को एजेंडा गुरुवार को भेजा गया था। सुबह कार्यपरिषद सदस्यों ने जेयू के जिम्मेदारों को मैसेज भेजकर खुद के बाहर होने की बात कहने के साथ ही शॉर्ट नोटिस पर एजेंडा का अध्ययन न कर पाने की बात कही। इसके बाद कार्यपरिषद की बैठक स्थगित कर दी गई।

जेयू के रेक्टर प्रो. उमेश होलानी का कहना है कि कार्यपरिषद के मनोनीत सदस्यों ने शॉर्ट नोटिस पर बैठक होने और इतने कम समय में एजेंडे का अध्ययन न कर पाने की वजह से असहमति जताई थी। इसलिए बैठक स्थगित कर दी गई है। कार्यपरिषद सदस्य शिवेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि मैं अभी भोपाल में हूं। शॉर्ट नोटिस पर कार्यपरिषद बैठक कराई जा रही थी। यह ठीक नहीं है, इतने कम समय में एजेंडे का अध्ययन भी नहीं किया जा सकता है। इसलिए बैठक में शामिल न होने का संदेश जेयू प्रबंधन को भेजा था।