मुरैना
प्रदेश सरकार की पहल पर अंकुर अभियान के तहत मुरैना जिले 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को 8 अगस्त तक पूर्ण करना है। जबकि मुरैना जिले में अभी तक मात्र 18 हजार 300 पौधे रोपे गये है। यह स्थिति हम सबके लिये चिन्तनीय है। अब 8 अगस्त तक इंतजार न करें, अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से पौधरोपण कराकर वायुदूत एप्प पर फोटो अपलोड करायें। यह निर्देश कलेक्टरबक्की कार्तिकेयन ने समस्त जिलाधिकारियों को दिये। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीरोशन कुमार सिंह, डीएफओनिक्कम, अपर कलेक्टरनरोत्तम भार्गव, संयुक्त कलेक्टरसंजीव कुमार जैन,एलके पाण्डे, जौरा एसडीएमसुरेश बराहदिया, समस्त जिलाधिकारी, जनपद सीईओ एवं गूगल मीट से जु़ड़े समस्त सीएमओ और बीएमओ उपस्थित थे।
कलेक्टरबक्की कार्तिकेयन ने कहा है कि जिले में मात्र 16 हजार लोगों ने पंजीयन किये है। यह भी स्थिति ठीक नहीं है। अधिकारियों के पास अभी भी समय है। जिले का लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ तो अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही की जायेगी। कलेक्टर ने समीक्षा में पाया कि जनपद मुरैना ने 10 हजार के लक्ष्य में से 3 हजार 400, जनपद जौरा ने 7 हजार में से 3 हजार, जनपद पहाडगढ़ ने 6 हजार 400 में से 3 हजार 250, कैलारस जनपद ने 6 हजार 500 में से एक हजार 500, सबलगढ़ जनपद ने 6 हजार 500 में से 1 हजार 500, अम्बाह जनपद ने 5 हजार 500 में से 1 हजार 400 और पोरसा जनपद ने 5 हजार 300 में से 1 हजार 700 पौधे लगाये है तथा मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 3 हजार 850 के लक्ष्य में से 2 हजार 987 पौधे लगाये है। इस पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुये जनपद सीईओ पहाडगढ़एपी प्रजापति का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। वहीं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के डीपीएमदिनेश सिंह तोमर का 2 दिन का वेतन काटने एवं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार कृषि विभाग को 3 हजार लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 750, पीएचई ने 3 हजार में से 700, जिला उद्योग केन्द्र ने 500 में से 250, सीएमएचओ ने 500 में से 700 और सिविल सर्जन ने 3 हजार में से 1300 पौधे लगाये है। कलेक्टर ने कहा कि जिला एवं ब्लॉक स्तर पर 8 अगस्त को पौधरोपण का कार्यक्रम सामूहिक आयोजन कर किया जाना है। इसके लिये जिले में प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा ब्लॉक स्तर पर भी जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। जिला स्तर का कार्यक्रम केन्द्रीय विद्यालय जींगनी के समीप किया जायेगा।
प्लांटेशन की जानकारी अपलोड न कराने पर तीन सीएमओ को कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर ने पौधरोपण की समीक्षा की। समीक्षा में सीएमओ बानमौर, पोरसा और कैलारस के द्वारा प्लांटेशन की जानकारी वायुदूत एप्प पर अपलोड न करने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुये उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।













