जिले में 147 कोरोना संक्रमित मिले, 338 ठीक हो गये

भागलपुर 
गुरुवार को जिले में कोरोना के 147 नये मामले जांच में पाये गये। इनमें से कोरोना संक्रमित दूसरे राज़्य का तो भागलपुर शहर क्षेत्र के 26 कोरोना संक्रमित हैं। गुरुवार को जिले में कोरोना के तीन मरीजों की मौत हो गयी तो 338 कोरोना मरीज ठीक हो गये। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 23501 पर पहुंच गया। इनमें से जिले के 238 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है तो कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 20969 पर पहुंच गयी है। गुरुवार को जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 2294 पर आ चुकी है तो जिले में कोरोना से ठीक होने की दर (कोरोना रिकवरी रेट) बढ़कर 89.22 प्रतिशत पर पहुंच गया।
 
सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि मायागंज अस्पताल की 35, 39 व 44 साल की स्टॉफ नर्स व 35 साल का स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुआ है। इसके अलावा पुलिस लाइन में 35 साल का पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा भागलपुर शहर (मुहल्ले का नाम अज्ञात) में 21 साल की युवती, 28 साल की महिला, 47 व 55 साल के अधेड़ और 40 साल के दो व 20, 22 साल के एक-एक युवक कोरोना संक्रमित हुए हैं।