बेमेतरा,
प्रदेश के चिन्हांकित जिलों में 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कैंसर के संभावित रोगियों की जांच कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा ताकि उनका समुचित उपचार किया जा सकेगा। ऐसे लोग जिनमें कैंसर के लक्षण और संदेह होने पर कैंसर विशेषज्ञ द्वारा नि:शुल्क जांच व इलाज हो सकता है। इस शिविर में मरीज अपनी जांच करा कर शंका को दूर कर सकते हैं। शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय में संचालित दीर्घायु वार्ड में आगामी 2 अक्टूबर को समय सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाएगा। निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में दिल्ली के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश पेंढारकर एवं उज्जैन मध्य प्रदेश के कीमोथेरेपी नोडल अधिकारी डॉ. सीएम त्रिपाठी अपनी सेवाएं देंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार घोष ने बताया, “कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसका यदि समय पर पता चल जाये तो इसकी गंभीरता को कम किया जा सकता है और इस बीमारी से लोगों की जान बचायी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य के चिन्हित जिलों में 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कैंसर के संभावित रोगियों की जांच कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा ताकि उनका समुचित उपचार किया जा सके। शिविर में आने के लिए लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से गांव-गांव से प्रचार रथ चलाया जा रहा है।“
स्वास्थ्य केन्द्रों पर संभावित कैंसर मरीजों की होगी लाइन लिस्टिंग : सीएमएचओ डॉ. प्रदीप घोष ने बताया, “लोगों को कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का लाभ दिलाने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एवं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर कैंसर के संभावित मरीजों की सूची तैयार की जाएगी, ताकि निर्धारित तिथि पर शिविर में विशेषज्ञों द्वारा संभावित मरीजों की जांच कराई जा सके। उनका समुचित उपचार मिल सके। इसके अतिरिक्त लोग स्वयं भी जाकर शिविर में अपनी जांच करा सकते हैं। कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा।”
निर्धारित तिथि पूर्व करा ले पंजीयन : दीर्घायु डे-केयर प्रभारी डॉ. कुंदन लाल स्वर्णकार ने बताया, “भीड़ से बचने के लिए शिविर तिथि से पूर्व ही मरीज जिला चिकित्सालय बेमेतरा में दीर्घायु वार्ड में अपना पंजीयन करा सकते हैं। मरीज को साथ में पूर्व में कराए गए इलाज का संपूर्ण दवा पर्ची रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य होगा। इससे जांच व इलाज में सुविधा होगी। निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग शिविर के बारे में लोगों को जानकारी प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इन शिविरों में अपनी जांच करा के लाभान्वित हो सकें।