राजनांदगांव
जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव द्वारा 17 जुलाई को अंडर-16 व अंडर 19 तथा 18 जुलाई को अंडर 23 व सीनियर खिलाडिय़ों के चयन हेतु गुजराती स्कूल ग्राउण्ड में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। चयन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। अंडर-16 के लिए कट आॅफ डेट 1 सितबर 2005 व अंडर-19 के लिए 1 सितबर 2002 तथा अंडर -23 हेतु 1 सितबर 1998 रखी गई है। जिन खिलाडिय़ों का आॅन लाईन पंजीयन हो चुका है वे ही इस चयन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे तथा वे खिलाड़ी जिनका पंजीयन नही हुआ है वे निर्धारित दिनांक को सुबह 9 बजे गुजराती स्कूल ग्राउण्ड में उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराकर चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते है। आवश्यक दस्तावेजों के साथ न आने पर चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जावेगा।
उक्त चयन प्रक्रिया में समस्त आयु वर्ग से 15-15 खिलाडिय़ों का चयन किया जावेगा। सभी आयु वर्ग के चयनित खिलाड़ी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा बी.एस.पी. क्रिकेट ग्राउण्ड भिलाई में 22 जुलाई को अंडर-19, 26 जुलाई को अंडर-16 तथा 19 अगस्त को अंडर-23 व सीनियर खिलाडिय़ों हेतु आयोजित चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे।
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने बताया कि बी. सी. सी. आई. द्वारा प्राप्त ई-मेल के अनुसार वर्ष 2021 हेतु फिक्चर जारी कर दिया है जिसमें मेन्स क्रिकेट में सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, अंडर -23 हेतु कर्नल सी.के.नायडू, अंडर-23 मेन्स वन-डे टुनार्मेेन्ट, अंडर-19 वीनु माकड़ ट्राफी, अंडर-19 कुच बिहार ट्राफी व अंडर-16 विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी का होना तय हुआ है। इन विभिन्न आयु वर्ग के टुनार्मेन्टों में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ की टीम के गठन हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा प्रत्येक आयु वर्ग के लिए अलग-अलग दिनांक में बी.एस.पी. क्रिकेट ग्राउण्ड भिलाई में चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले में आयोजित चयन प्रक्रिया से चयनित खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।















