नई दिल्ली
जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं। नीतीश कुमार की इस बैठक पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवाराज बोम्मई ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बोम्मई ने कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए स्वतंत्र है। कोई भी पीएम से मिल सकता है। यह मामला फिलहाल कोर्ट में हैं। इसके अलावा यह मामला पिछड़ा आयोग के पास भी है, हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं। बता दें कि नीतीश कुमार सोमवार को बिहार की 10 पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करने जा रहे है। इस दौरान नीतीश कुमार पीएम मोदी से इस बार जाति के आधार पर जनगणना कराने की अपील करेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि हम अपील करेंगे कि देशभर में जाति के आधार पर जनगणना होगा। ऐसा हुआ तो बेहतर होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हम राज्य के लोगों से बातचीत करके प्रदेश में यह करवा सकते हैं।
नीतश कुमार ने कहा कि फिलहाल हम चाहते हैं कि केंद्र सरकार पूरे देश में जाति के आधार पर जनगणना कराएं। नीतीश सोमवार को 11 बजे पीएम से मुलाकात करेंगे। नीतीश ने कहा कि हमे 11 बजे का समय मिला है, पीएम से मुलाकात के दौरान हम अपनी राय उनके सामने रखेंगे, अंतिम फैसला पीएम को ही लेना है। लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह बातचीत सकारात्मक रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में जाति के आधार पर जनगणना होती है तो यह बहुत ही लाभदायक होगा। राज्य के लोगों की इच्छा है कि जाति के आधार पर जनगणना हो, जिससे कि यह साफ हो सके कि किस जाति की आबादी कितनी है। ये आंकड़े सामने आने के बाद उनकी बेहतरी के लिए अच्छा काम किया जा सकता है।