जागरण समूह के चेयरमैन योगेन्द्र मोहन जी का निधन, पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है, प्रधानमंत्री ने शोक प्रकट किया

कानपुर, 

जागरण समूह के चेयरमैन तथा जागरण परिवार के मुखिया व संरक्षक श्री योगेन्द्र मोहन जी का शुक्रवार को कानपुर में स्वर्गवास हो गया है। उनकी अंत्येष्टि शनिवार को कल कानपुर में ही गंगा नदी तट पर पूर्वाह्न में होगी। अभी उनकी पार्थिव देह कानपुर में पूर्ण निवास, तिलक नगर में सभी के दर्शनार्थ रखी गई है।

योगेन्द्र मोहन जी बीमार चल रहे थे। 83 वर्षीय योगेन्द्र मोहन जी ने शुक्रवार सुबह एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। योगेन्द्र मोहन जी को सभी स्नेह, प्यार और आदर से सोहन बाबू कहते थे। उनका निधन समस्त जागरण परिवार, पत्रकारिता जगत और विज्ञापन की दुनिया के लिए अपूर्णीय क्षति है।