जांजगीर-चांपा
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भारतीय प्रशानिक सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश के तहत आईएएस जितेन्द्र शुक्ला ने जाजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर का पदभार ग्रहण किया। उन्हें निवर्तमान कलेक्टर यशवंत कुमार ने जिले का प्रभार सौंपा। निवर्तमान कलेक्टर यशवंत कुमार एवं जिला कार्यालय के अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
जितेन्द्र शुक्ला 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वे संचालक नगर एवं ग्राम निवेश, संचालक लोक शिक्षण तथा प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पद पर पदस्थ थे। जितेन्द्र शुक्ला विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का सफलता पूर्वक निर्वहन कर चुके है।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात श्री शुक्ला का प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों ने क्रमबद्ध बुके भेंटकर उनका स्वागत किया इस अवसर पर एसपी श्रीमती पारूल माथुर, जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।