भोपाल
जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने डॉक्टर्स डे पर प्रदेश के सभी डॉक्टर्स को शुभकामनाएँ दी हैं। मंत्री सिलावट ने अपने संदेश में कहा है कि आज का दिन सेवा का पर्याय है। एक जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इसे सेवा के संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए।
कोरोना के इस भीषण काल में डॉक्टर्स ने अपनी और अपने परिवार की चिंता करे बिना सेवा का उच्चतम मापदंड स्थापित किया है। यह समाज सेवा का अद्वितीय उदाहरण है। हम सबको आपके कार्यों से प्रेरणा मिली है। कोविड की इस घातक लहर से आपने पूरी दुनिया में मानव जाति को बचाने में उल्लेखनीय कार्य किया है।