जम्मू कश्मीर: BSF के काफिले पर आतंकी हमला, 3 आतंकी घिरे 

श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपना निशाना बनाकर हमला किया है। गुरुवार को आतंकियों ने कुलगाम के काजीगुंड इलाके के मीर बाजार में बीएसएफ के कॉनवॉय पर घात लगाकर हमला कर दिया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कश्मीर के आइजी के विजय कुमार ने बताया कि कुलगाम के काजीगुंड इलाके के मीर बाजार में बीएसएफ का काफिला गुजर रहा था। तभी घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन आतंकी फंसे हुए हैं। दोनों ओऱ से फायरिंग चल रही है। इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बीएसएफ के काफिले पर ये हमला दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मालपोरा काजीगुंड के पास श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर हुआ है। इससे पहले आतंकियों ने दो दिन पहले 10 अगस्त को सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था।