जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में 2 गैर-स्थानीय मज़दूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार गैर-कश्मीरीयों को निशाने में बना रखा है आज फीर कश्मीर की जमीन खून से लाल हो गई। जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में 2 गैर-स्थानीय मज़दूरों की मौत हुई

पिछले 24 घंटो में कई लोगों को टरगेट किया कल ही आतंकियों ने शनिवार को गैर-कश्मीरी दो मजदूरों पर हमला किया. इनमें एक हमला श्रीनगर में गोलगप्पे बेचने वाले अरविंद कुमार शाह पर किया गया. इस हमले में अरविंद कुमार की मौत हो गई. वे बिहार के बांका जिले के रहने वाले थे. वहीं दूसरा हमला पुलवामा जिले में बिजली का काम करने वाले सगीर अहमद पर किया गया. वह यूपी के रहने वाले हैं. घटना में वह घायल हो गए हैं.

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम के वानपोह इलाके में आतंकवादियों द्वारा की गई फायरिंग में 2 गैर-स्थानीय मज़दूरों की मौत हुई है और एक घायल हुआ है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है।