जबलपुर से इंदौर, मुंबई और दिल्ली के लिए 3 फ्लाइट शुरू

जबलपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के हर जिले में हवाई पट्टी बनाने का काम किया जाएगा। रीवा, सतना और सिंगरौली की हवाई पट्टियों को हवाई अड्डे में तब्दील किया जा सकता है। केंद्रीय नागर विमानन विभाग को इंदौर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए भी जमीन देने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम चौहान ने ये बातें शुक्रवार को इंडियो एयरलाइंस द्वारा जबलपुर से इंदौर, मुंबई और दिल्ली के लिए शुरू की गई तीन फ्लाइट्स के शुभारंभ के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि जबलपुर हवाई सेवा के विस्तार से टूरिज्म के क्षेत्र में और विकसित होगा। यहां के लिए जरूरत होने पर 730 एकड़ जमीन दी गई थी और जरूरत हुई तो और भी दी जाएगी। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से जबलपुर हवाई अड्डे का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर करने का आग्रह करते हुए कहा कि हर जिले को उड़ान से जोड़ने की कोशिश की जाएगी। कार्यक्रम में सांसद राकेश सिंह, शंकर ललवानी, इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारी मौजूद थे।

सभी शहरों का ध्यान रखें पर एमपी के लिए मुट्ठी अधिक खोलें
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा सिंधिया जी देश के मंत्री हैं, इसलिए सभी स्थानों का हवाई विकास करें लेकिन जब मध्यप्रदेश में हवाई सुविधा और सेवा का मामला आए तो वे विकास की मुट्ठी थोड़ा अधिक खोलें ताकि यहां हवाई सेवाओं का विस्तार तेजी से हो सके।

जबलपुर से हैदराबाद के लिए भी मिलेगी फ्लाइट: सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने कहा कि जबलपुर के हवाई सेवा विस्तार के लिए सांसद राकेश सिंह ने काफी प्रयास किए हैं, वे इसके लिए बधाई के पात्र हैं। जबलपुर से 28 अगस्त से हैदराबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू होगी। इंदौर में इंटनेशनल कनेक्टिविटी मुंबई की तर्ज पर विकसित किए जाने की जरूरत है और इसके लिए राज्य सरकार से जमीन मिलते ही काम शुरू किया जाएगा।

विजयवर्गीय-सिलावट ने की इंटरनेशनल फ्लाइट की डिमांड
मंत्री तुलसी सिलावट और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर से देश विदेश के लिए फ्लाइट्स शुरू किए जाने की मांग की और कहा कि आर्थिक राजधानी के चलते यहां इसकी काफी जरूरत है।