जबलपुर
भारतीय रेल ने खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए नई नई उच्च तकनीकों का प्रयोग कर एवं सुविधाओं में बढ़ोत्तरी कर खेलकूद के स्तर को बढ़ाया जा रहा है। इसी श्रृंखला में पश्चिम मध्य रेल खेलकूद संघ द्वारा रेलवे स्टेडियम जबलपुर में सिंथेटिक वॉलीबाल एवं बास्केटबाल कोर्ट का निर्माण किया गया है। इन दोनों कोर्ट का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निर्माण किया गया है। पूरे महाकोशल क्षेत्र में इस स्तर का यह पहला सिंथेटिक वॉलीबाल एवं बास्केटबाल कोर्ट पश्चिम मध्य रेल द्वारा निर्माण किया गया है।
पमरे में सिंथेटिक वॉलीबाल एवं बास्केटबाल कोर्ट बनने से खिलाड़ियों को विशेष प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त करने में आसानी तो होती है बल्कि उनकी तैयारी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की हो जाती है और हमारे खिलाड़ी भी विदेशी खिलाड़ियों को चुनौती प्रस्तुत कर प्रतियोगिताओं को जीत रहे हैं।
यह होगा फायदा : वॉलीबाल एवं बास्केटबाल कोर्ट से खिलाड़ियों को बहुत अधिक लाभ मिलेगा क्योंकि वर्तमान में वॉलीबाल एवं बास्केटबाल के सभी प्रमुख खेलकूद प्रतियोगिताएं सिंथेटिक कोर्ट पर ही कराई जाती हैं।
इसके अलावा यह कोर्ट उच्च तकनीक से बनाया गया है। जिससे खिलाड़ियों के जख्मी होने का खतरा बहुत कम रहता है और खिलाड़ी काफी लंबे समय तक ऐसे कोर्ट में खेल पाते हैं।