जन संसद लगाने से पहले जिला कांग्रेस प्रभारियों का किया ऐलान

भोपाल
प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग और कोर्ट में सरकार का पक्ष मजबूती से रखने को लेकर अब कांग्रेस हर जिले में इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में है। इसके चलते कांग्रेस ने अपने ओबीसी विभाग के 39 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की। साथ ही चार संभागों में भी प्रभारी बनाएं हैं।  

प्रदेश में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने के मुद्दे को लेकर पिछले कई दिनों से राजनीति गर्माई हुई है। इस मुद्दे को भुनाने के लिए कांग्रेस प्रदेश भर में सक्रिय हो रही है। इसके चलते ही कांग्रेस के ओबीसी विभाग ने जिला प्रभारियों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही चंबल, ग्वालियर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग के प्रभारी भी बनाए गए हैं।  ओबीसी विभाग 12 अगस्त से प्रदेश भर में जन संसद संवाद शुरू करने जा रहा है।

इस संवाद में आरक्षण के मुद्दे को पुरजोर तरह से उठाने की कांग्रेस की रणनीति है। इसी रणनीति के तहत कांग्रेस ने जिला प्रभारी बनाए हैं। ये प्रभारी क्षेत्र के कांग्रेस विधायक और जिला अध्यक्षों से समन्वय कर इस मुद्दे को जनता के बीच रखेंगे। कांग्रेस यह जानती है कि यदि यह मुद्दा ओबीसी में चल गया तो कांग्रेस के वोट बैंक में इजाफा तय है। प्रदेश में 50 फीसदी से ज्यादा ओबीसी वोटर्स हैं। इसलिए कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरी ताकत के साथ सरकार से आरक्षण दिए जाने की मांग करेगी।