जनजातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह एवं जिला प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे ने किया बीज मिनी किट का वितरण

भोपाल

आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामकिशोर कावरे तथा जनजातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह और विधायक शिवनारायण सिंह ने जिला मुख्यालय उमरिया में सेवा सहकारी समिति के प्रांगण में विभिन्न क्षेत्रों के आये 15 किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से बीज मिनी किट का वितरण किया। इन किसान परिवारों को अरहर, तिल, उड़द तथा राम तिल के बीज मिनी किट का वितरण किया गया है।

प्रभारी मंत्री कावरे ने जनजातीय कार्य मंत्री के निवास पर पहुँचकर सौजन्य भेंट की

राज्य मंत्री कावरे ने उमरिया जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद जिले के प्रथम प्रवास में जनजातीय कार्य मंत्री सुमीना सिंह के निवास पर पहुँचकर सौजन्य भेंट की। उन्होनें जिले की भौगोलिक, राजनैतिक एवं आर्थिक तथा विकास गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह, दिलीप पाण्डेय, आशुतोष अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा आदि उपस्थित थे।