छात्राओं ने सुशील सन्नी अग्रवाल को मिट्टी का दीपक भेंटकर दिये दीपावली की शुभकामनाएं

रायपुर

छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल को दीपावली की बधाई देने  प्रयास एजुकेशन सोसायटी, संतोषी नगर रायपुर के लगभग 60 छात्राएं उनके निज निवास, गायत्री नगर में पहुंचकर अग्रवाल को स्वनिर्मित मिट्टी के दीपक भेंट करते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनांए दिये।

अग्रवाल ने भी छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हेें उपहार स्वरूप मिठाई का पेकेट भेेेंट किये और उनके द्वारा स्वनिर्मित मिट्टी के दीये को देखकर प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीप्रयास जैसे एजुकेशन सोसायटी की आवश्यकता समाज को है जो जरूरतमंद छात्राओं का हर संभव मदद करते हुए उन्हें निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ, शारीरिक एवं नैतिक शिक्षा भी प्रदान कर रहा है जिससे छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो रहा है तथा अपने कार्याें, विचारों और संस्कारों से समाज में एक आदर्श स्थापित कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीब, मजदूर, पिछड़े छात्रों की सहायता के लिए नित नयी योजनायें बनाकर उनके सर्वांगीण विकाश के लिए प्रतिबद्ध है.
इस अवसर पर श्रीप्रयास एजुकेशन सोसायटी के नरेन्द्र पाल, ओम, सोसायटी के अन्य सदस्यगण एवं वृहद संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।