छत्तीसगढ़ जोधपुर जिला रहवासी संघ मिला केंद्रीय मंत्री से

रायपुर
जोधपुर के सांसद और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज एक दिवसीय प्रवास राजधानी रायपुर आए हुए हैं। इस दौरान छत्तीसगढ़ जोधपुर जिला रहवासी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक विश्राम गृह पहुना पहुंचकर उनसे सौजन्य मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से छत्तीसगढ़ की सभी लंबित सिंचाई परियोजनाओं को स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया। साथ ही मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को पूरे देश में लागू करने की मांग की। इस पर केंद्रीय मंत्री ने इस पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ कृषि वानिकी समाज के उपाध्यक्ष प्रेमराज कोटडिया, रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू, महावीर गोलछा, तरुण कोचर, अणदाराम सोनी, घनश्याम सोनी, पवन सोनी, रघुनाथ सोनी, चंदन कोटडिया, वैभव कोटडिया व छत्तीसगढ़ जोधपुर जिला रहवासी संघ के अन्य सदस्य शामिल थे।

छत्तीसगढ़ जोधपुर जिला रहवासी संघ के सदस्यों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में अधिकतर खेती-किसानी सिंचाई परियोजनाओं के माध्यम से किया जाता हैं और अभी वर्तमान में बोधघाट सहित कई सिंचाई परियोजनाएं लंबित हैं। इसी लंबित सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति दिलाने के लिए शनिवार को एक दिवसीय प्रवास पर आए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से छत्तीसगढ़ जोधपुर जिला रहवासी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात आग्रह किया। इसके साथ प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को पूरे देश में लागू करने की मांग की क्योंकि इस योजना से किसानों को बहुत फायदा हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रतिनिधिमंडल की मांग और आग्रह को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि छत्तीसगढ़ में लंबित सिंचाई परियोजनाओं पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार-विमर्श कर शीघ्र ही निर्णय लेगा और यहां के किसानों को भी दूसरे राज्यों की तरह केंद्र सरकार की सिंचाई परियोजनाओं का पूरा-पूरा लाभ जरुर मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना को पूरे देश में लागू करने पर शीघ्र निर्णय लेने का आश्वासन दिया।