रायपुर.
छत्तीसगढ बीजेपी संगठन में कई बड़ीे फेरबदल किए गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने नई प्रदेश कार्यकारणी का ऐलान कर दिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने अपनी नई टीम बनाई है. इस टीम में पुराने नेताओं के स्थान पर युवों को प्रमोट किया गया है . छत्तीसगढ़ बीजेपी की अगुवाई अब युवा नेता करेंगे. साव ने अपनी टीम में ज़्यादातर युवा वर्ग को मौक़ा दिया है.
आदिवासी चेहरा हटाकर ओबीसी वर्ग से प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सवाल उठ रहे थे. लिहाज़ा संगठन ने आदिवासी वर्ग से आने वाले चेहरे पूर्व मंत्री केदार कश्यप को प्रदेश महामंत्री बनाया है. केदार बस्तर से आते हैं. केदार कश्यप के साथ-साथ संगठन ने नौकरशाही से राजनीति में आए ओ पी चौधरी और युवा मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व सम्भाल चुके विजय शर्मा को महामंत्री बनाकर ये संकेत दिया है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी अब युवाओं के हाथों आ गया है.
युवा मोर्चा अध्यक्ष रहते हुए अमित साहू पर निष्क्रियता के आरोप लगते रहें. युवा मोर्चा की टीम तैयार करने में लेटलतीफी से आला नेता नाराज चल रहे थे, लिहाजा अमित साहू की जगह रवि भगत को युवा मोर्चा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई.
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से अब तक कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सम्भाल रहे गौरीशंकर अग्रवाल की जगह नंदन जैन को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कोषाध्यक्ष बीजेपी का अहम पद है. हालांकि गौरीशंकर राज्य की सबसे मजबूत कमेटी कोरग्रुप के सदस्य हैं.
प्रदेश उपाध्यक्ष
शिवरतन शर्मा, निर्मल सिन्हा, मधुसूदन यादव, लखनलाल देवांगन, भूपेन्द्र सवन्नी, सरला कोसरिया, लक्ष्मी वर्मा, उद्धेश्वरी पैकरा 8 लोगों को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.
प्रदेश महामंत्री – ओपी चौधरी, केदार कश्यप और विजय शर्मा मंत्री बनाए गए हैं.
प्रदेश प्रवक्ता – अजय चंद्राकर को मुख्य प्रवक्ता होगें, राजेश मूणत, कृष्णमूर्ति बांधी, रंजना साहू, अनुराग सिंहदेव, नीलू शर्मा, संदीप शर्मा, केदारनाथ गुप्ता, देवलाल ठाकुर, दीपक महस्के, अमित साहू, नलनिश ठोकने को प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
प्रदेश कोषाध्यक्ष- नंदन जैन, प्रदेश कार्यालय प्रभारी– नरेश गुप्ता,
- प्रदेश मीडिया प्रभारी– अमित चिमनानी, सह मीडिया प्रभारी- अनुराग अग्रवाल,
- प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा- रवि भगत,
- प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा– शालिनी राजपूत,
- प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा – पवन कुमार साहू,
- प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा – भरतलाल वर्मा,
- प्रदेश अध्यक्ष अजजा मोर्चा – विकास मरकाम,
- प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा- नवीन मार्कण्डेय, और प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक की जिम्मेदारी शकील अहमद को दी गई है.
- बस्तर संभाग प्रभारी– संतोष पांडेय,
- दुर्ग संभाग प्रभारी- भूपेन्द्र सवन्नी,
- बिलासपुर संभाग प्रभारी– किरण देव,
- सरगुज़ा संभाग प्रभारी- संजय श्रीवास्तव
- रायपुर संभाग प्रभारी– सौरभ सिंह को बनाया गया है.