विगत 17 अप्रैल को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने के बाद लोकप्रिय कवि राजेश जैन राही ने घर पर ही आइसोलेट होकर कोरोना को हराया। बातचीत के क्रम में कवि राजेश जैन ‘राही’ ने बताया कि वो विगत कई वर्षों से योग करते आ रहे हैं | फलतः कोरोना इनफेक्शन के दौरान भी उनका ऑक्सीजन लेवल ठीक बना रहा और माँ सरस्वती की कृपा से वह घर पर ही रह कर डॉक्टर द्वारा सुझाई गयी दवाइयों के द्वारा पूर्ण स्वस्थ हो गए , अस्पताल जाने की जरूरत नहीं हुई। इस दौरान उन्होंने अपना समय साहित्यिक किताबें पढ़ने और ग़ज़लें लिखने में बिताया।