चौक नाली देख प्रभारी मंत्री खुद ही फावड़ा लेकर सफाई की, खुली डीपी देखकर डीई को भी पहनाई माला

अशोकनगर
प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बतौर प्रभारी मंत्री मंगलवार को तीसरा दौरा था। इस दौरान वे अपने पुराने अंदाज में ही नजर आए और अव्यस्थाओं को देखकर दो अधिकारियों को माला पहना गए। साथ ही चेतावनी भी दी कि आगे से व्यवनहीं सुधारीतो बर्दाश्त नहीं करूंगा। प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने दुबे लॉज के पास स्थापित की गई डीपी को खुला देखा तो वे अच्छे खासे नजर आए। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के डीई श्रवण पटेल को माला पहनाई और कहा कि अभी तुम्हारा स्वागत कर रहा हूं पर अगली बार आऊंगा तो ध्यान रखना।  वहीं शहर में एक स्थान पर नाली का पानी सड़क पर बहते देख खुद ही फावड़े से नाली का कचरा निकला साथ ही नगरपालिका सीएमओ पीके सिंह को माला पहना कर स्वागत किया व सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश देते कहा कि अगली बार बर्दाश्त नहीं करूंगा। कलेक्ट्रेट में गंदगी देखकर भी प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। खाद्य विभाग में गंदगी देखकर स्टाफ को फटकार लगाई।

उल्लेखनीय है कि पिछले दौरे के दौरान भी ऊर्जा मंत्री ने रास्ते में अपनी कार रोककर खंबे का बेस चैक किया था और सुधार के निर्देश दिए थे। मंगलवार को प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक मेें आगामी सात अगस्त को आयोजित किए जाने वाले अन्नोत्सव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाद में प्रभारी मंत्री तोमर नगर भ्रमण करते हुए माता मंदिर स्थित राशन दुकान पर पहुंचे जहां उन्होंने दुकान पर अन्न उत्सव योजना की तैयारियों का जायजा लिया। लौटते समय विदिशा रोड पर दुबे लॉज के पास उन्हें खुली डीपी दिखाई दी। डीपी में खुले तार देखकर श्री तोमर ने मौके पर ही विद्युत विभाग के डीई  श्रवण पटेल को फूलों की माला पहनाई और हिदायत देते हुए कहा कि यह पहली बार माला पहनाई गई है, लेकिन दूसरी बार अगर ऐसा देखने को मिला तो कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद नालों में गंदगी भरी देख मंत्री बिफर गए। उन्होंने फावड़ा लेकर नाले की सफाई करना शुरू कर दी। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने नगरपालिका सीएमओ को मौके पर बुलाया और सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए माला पहनाई साथ ही हिदायत दी की इस नाले के अलावा शहर के सभी नालों की सफाई की जाए। अगर आगे से ऐसा देखने को मिला तो मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी, राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव, विधायक जजपाल सिंह जज्जी आदि उपस्थित थे।